Prediction and Solution | www.astrokalp.com

महा मृत्युंजय उपासना

महा म्रत्युन्जय मन्त्र , मन्त्रों में राजा है. यह मन्त्र सबसे शक्तिशाली मन्त्र है. इसके जाप से मृत्यु तुल्य कष्ट को भी टाला जा सकता है. भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए महामृत्युंजय मन्त्र से बढकर कोई साधना नहीं है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शिव कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के स्वामी है इसलिए प्रत्येक मॉस की कृष्ण पक्ष की चौदवीं तिथि को मास शिवरात्रि कहते है. फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी को महा शिवरात्रि कहते हैं. इस दिन की हुई आराधना, जप, पूजा, ध्यान और अभिषेक का फल अनंत गुना होता है.


मन्त्र - ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टि वर्धनम !

         उर्वारुकमिव बन्ध्नान्म्रत्योर्मुक्षीय मामृतात !!


भावार्थ - तीनो लोकों के स्वामी श्री शिव जो पुष्प रूपी जगत में सुगंध की तरह समाये हुए हैं और पुष्टि प्रदान करते है वही त्रिनेत्रधारी शिव हमारे दुखों, अरिष्टों, विकारों और बन्धनों  से ऐसे मुक्त कराएं जैसे खरबूजा प़क कर बेल से अपने आप अलग हो जाता है.


महामृत्युंजय मन्त्र से निम्नलिखित कार्यों की सिद्धि होती है -


१- असाध्य रोगों से मुक्ति

२- ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने हेतु

३- मन की शांति हेतु

४- नाडी दोषों को शांत करने के लिए

५- कालसर्प दोष के निवारण के लिए.

६- पितृ और सर्प दोष की शांति हेतु

७- भूत प्रेत बाधा और टोने टोटके के कुप्रभाव से रक्षा हेतु

८- महामारी से रक्षा और प्राकृतिक प्रकोप से बचने के लिए

९- शनि और राहु दोष के निवारण के लिए.

१०- अपयश और कलंक से बचने के लिए

११- सुखमय जीवन हेतु

१२- आकाल मृत्यु से रक्षा हेतु


जप स्वयं करना चाहिए अथवा किसी योग्य पंडित से करवाना चाहिए. जितनी संख्या में जप किया जाये उसके दशांश हवन, हवन के दशांश तर्पण, तर्पण के दशांश मार्जन करना एवं मार्जन के दशांश ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए. हवन सामग्री का निर्धारण अभीष्ट प़र निर्भर करता है.

हिंदी लेख

मन्त्र जप कैसे करें मन की स्थितियां पूर्व संस्कारों को कैसे परिवर्तित करें क्या शिष्य गुरु का चयन कर सकता है मन की बाधा कैसे दूर करे स्वप्न और साधना का सम्बन्ध साधना की उन्नति कैसे जानें आध्यात्म में उर्जा की अवधारणा गुरु शिष्य सम्बन्ध की आवश्यक बाते हमारी प्रार्थना क्यों नहीं सुनी जाती है द्वादश ज्योतिर्लिंग और राशियाँ मन के विभिन्न पक्ष चेतना के रूपांतरण के लिए आवश्यक तथ्य तत्व ज्ञान स्वप्न फल शुभाशुभ साढ़े साती चक्र कालसर्प दोष महा मृत्युंजय उपासना प्रार्थना कैसे करें मंगल दोष - कारण और निवारण कुण्डलिनी भाग्य, कर्म और ज्योतिष विज्ञान पुरुषार्थ की प्राप्ति और आश्रम व्यवस्था विवाह, तंत्र और ज्योतिष विज्ञान संकटहारिणी बगुलामुखी माता ज्योतिष विज्ञान की उपादेयता

Siddha Gems and Stones

All rights reserved © Copyright Bagulamukhijyotishtantra.com 2008-2024