दिवाली २०१४ पूजन मुहूर्त –
दिन का मुहूर्त– दिन मे पूजा की तैयारी और पूजा करने का समय –
धनु लग्न – १०:३९ – १२:४२ ( 10.39 AM – 12.42 PM)
मकर लग्न – १२:४२ – १४:२५ (12.42 PM – 14.25 PM )
राहु काल – १३ :३० से १५:०० ( 13.30 – 15 PM ) तक का समय पूजा प्रारंभ करने के लिये त्याज्य है .
* प्रदोष काल – लक्ष्मी पूजा मुहूर्त = १८:५६ से १९:१५ ( 18.56 – 19.15 PM )
दीपदान, श्री महालक्ष्मी पूजन की तैयारी , रंगोली बनाना , कुबेर- पूजन, बही- खता पूजन, धर्म एवं गृह -स्थलों पर दीप प्रज्वलित करना, ब्राह्मणों तथा अपने आश्रितों को भेंट, मिष्ठान आदि बाँटना शुभ होगा !
* निशीथ काल – २३:०३ – १:२३ ( 23.03 PM – 1.23 AM) इस समय श्रीसूक्त, कनकधारा स्त्रोत तथा अन्य मंत्रो का जाप अनुष्ठान करना चाहिए ! किन्तु इस बार रोग की चौघड़िया ९ से १०. ३० तक रोग की चौघड़ियाँ होने के कारन इस समय किये जाने वाले कार्य १८:५४ से १९:५४ तक ही करने है।
* महानिशिथ काल = २३:३९ से २४:३१ ( 23.39 PM – 2.31 AM )
सिंह काल = २५:२७+ से २७:४४+
श्रीलक्ष्मी, महाशक्ति काली की उपासना, यन्त्र- मंत्र तंत्रादी क्रियाएं व् अनुष्ठान यज्ञादि किये जाते है