इस वर्ष ११ नवंबर २०१५ को दीपावली , स्वाति और विशाखा नक्षत्र, सौभाग्य योगकालीन प्रदोष काल, निशीथ काल और अल्प समय व्याप्त महा निशीथ काल व्यापिनी अमावस्या विशेष लाभकारी है। सूर्योदय से , दोपहर १:३४ मिनट तक स्वाति नक्षत्र विशेष प्रशस्त रहेगा, इस समय दूकान की पूजा, तिजोरी की पूजा की जा सकती है।
प्रदोष काल – १७:२८ से २०. १० तक , १७. ४३ से १९. ३८ तक स्थिर लग्न वृषभ शुभ फल देने वाला है। १९.०९ से २०.५० तक शुभ की चौघड़िया रहने अत्यंत लाभकारी होगा। इस समय अवधि में दीप दान, महालक्ष्मी पूजन, कुबेर पूजन , बही खाता पूजन, तिजोरी पूजन विशेष लाभदायक होगा। पूजन के पश्चात गरीबों को दान भी इसी समयावधि में दिया जा सकता है।
निशीथ काल – २०.१० से 2२ .५२ तक है। निशीथ काल में ही २१.५२ तक मिथुन लग्न मध्यम रहेगा। तदुपरांत २४.१४ तक कर्क लग्न पुण्यफली होगा। २०.५० से २२.३१ तक अमृत की चौघड़िया विशेष शुभ रहेगी। उसके पश्चात चर की चौघड़िया 24.१२ तक शुभ है। इस समय महालक्ष्मी मंत्र, कनकधारा स्त्रोत , श्री सूक्त आदि का जाप अनुष्ठान अत्यंत लाभकारी होगा।
महानिशीथ काल – यह २२. ५२ से २५. ३४ का है। क्योकि २३. १७ के पश्चात अमावस्या समाप्त हो जायेगी अतः महानिशीथ काल केवल २५ मिनट का ही रहेगा । इसलिए यथासंभव निशीथ काल में ही जप और अनुष्ठान शुरू कर ले। २४.१४ के पश्चात स्थिर लग्न सिंह का आरम्भ हो जाएगा जो कि उत्तम फल प्रदान करेगा।
Date of Deepawali in year 2015 – 11 November
Pradosh Kaal – From 15:28 PmM to 20.10 PM . Very Auspicious Time in Sthir Lagna is from 17.43 PM to 19.38 PM. Shubh Chaughadiya is from 19.09 and it will last till 20.50 PM.Deep Daan, Mahalaxmi Poojan, Kuber Poojan, Bahi Khata poojan, Tijori poojan will be beneficial in this time.
Nishith Kaal – Total duration time – 20.10 PM – 22.52 PM. Time for Mithun Lagn – is from 20.10 to 21.52. This time will give medium results. Best time is in cancer ascendent which is from 21.52 to 24.14. Time from 20.50 is very Auspicious, which will last till 22.31 PM, because Amrit Chaughadia is there in this time.Anushthan as well as Chanting of mahalaxmi mantra or recitation of kanakdhara strot and shree sookt will bring great results.
Mahanishith Kaal – This will last only for 25 minutes as amavasya will end. Otherwise Time is from 22.52 to 25,34 for Mahanishith kaal. So it is advised that within 25 minutes from 22.52 Pm, jaap and anushthan must get started.
Method for Pooja –
English Version – http://rare-facts-in-spirituality.blogspot.in/search/label/Diwali
Hindi Version – http://rare-facts-in-spirituality.blogspot.in/2014/06/diwali-poojan-muhurta-2014.html